छत्तीसगढ़ में कब होगी नए DGP की नियुक्ति? सीएम साय ने मीडिया के सामने दिया जवाब

रायपुर: Chhattisgarh New DGP पीएम मोदी के मन की बात की आज 116वीं कड़ी का प्रसारण किया गया। सीएम साय ने भी पीएम मोदी के मन की बात की सुनी। वहीं, मन की बात सुनने के बाद सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात में डिजिटल अरेस्ट को लेकर बात की। पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर जागरूक करते हैं। देश को किन चीजों से सतर्क रहना है इसके बारे में भी बताया। किताबों के साथ दोस्ती रखने की बात भी पीएम मोदी ने कही।

Chhattisgarh New DGP इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के चुनाव को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समय आने पर यहां भी DGP की नियुक्ति होगी। फिलहाल तो उनका कार्यकाल खत्म होने में समय है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल रिटारमेंट के बाद 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है।

वहीं, इस दौरान सीएम साय ने रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत को लेकर कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता को धन्यवाद। मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, जितना वोट कांग्रेस नहीं पाई उससे ज्यादा वोटों से BJP जीती है। दक्षिण विधानसभा की जीत सरकार के सुशासन की जीत है।

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। उपचुनाव में सुनील सोनी को कुल 89220 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को महज 43053 वोट ही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button