खाद-बीज की किल्लत : वनांचल के रामपुर सोसाइटी पर किसानों ने जड़ा ताला…पढ़िए पूरी खबर

राजनांदगांव-सड़क अतरिया। किसानों को सोसायटी से मिलने वाली खाद-बीज की किल्लत बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा जिला किसान मोर्चा के महामन्त्री युवा नेता खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में 23 गांवों के सैकड़ों किसानों ने रामपुर सोसाइटी में धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान तालाबंदी करने की तक की नौबत आ गई। रामपुर सोसाइटी में आज 600 बोरी DAP खाद आई थी। जिसमे प्रति किसान एक-एक बोरी खाद देने की व्यवस्था बनाई गई। जिस पर किसानों ने एक साथ निर्णय लेते हुए कहा कि जब तक पूरी और प्रर्याप्त खाद किसानों को नहीं मिलती तब तक कोई भी किसान एक बोरी भी खाद नहीं उठाएगा और इस राय के साथ ही सोसायटी में तालाबंदी कर दी गई। किसानों ने चेतवानी दी है कि 3 दिन के भीतर खाद की व्यवस्था नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जयेगा। धरना में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी, वरिष्ठ नेता संतोष ठाकुर, रामपुर के ग्राम पटेल धनसिंह पटेल, कनसिंघा के ग्राम पटेल निहाल पटेल, कोप्रो के ग्राम पटेल , राजबर के ग्राम पटेल पचर्रा टोला के ग्राम पटेल आमगांव पटेल अरुण पटेल. युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिष्णु ठाकरे, रमेश जंघेल, दुजे वर्मा, भरोसा मरकाम आमगांव, केसर मरकाम आमगांव, भटली से संतोष बर्मा, कोपरो अलेन्द्र मरकाम, मैनेजर यादव राजबर, समनापुर से यशवंत, कीर्तन पटेल, होरी लाल, लठमार पांचे, जामगांव, कोसमर्रा, आमगांव, भटली, गेरुखदान, समनापुर, कोपरो, चोभर के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button