बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कोरदा की समस्या का हल सालों बीत जाने के बाद भी यंहा की समस्या हल नहीं हो पाई है। यंहा के पर्यापारा मोहल्ला में बरसात के पूरे 4 माह तक बारिश का पानी भरा रहता है। इस वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही, मुख्य मार्ग में भी पानी निकासी नहीं हो पाने की वजह से कुएं के आकार में बारिश का पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला है ग्राम कोरदा के मुख्य मार्ग का जंहा पानी निकासी नहीं होने की वजह से गली व रोड का पानी सड़क पर ही जाम हो गया है, इस वजह से स्थानीय राहगीरों व ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग लवन-सरखोर मुख्य मार्ग होने के कारण सैकड़ों वाहनों व राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। दोपहिया वाहन चालक ज्यादा पानी भरा होने के कारण गढ्ढो की गहराई को भांप नहीं पाते है, जिसकी वजह से अधिकतर राहगीर गिरकर चोंटिल भी हो रहे है। तथा बड़ी मुश्किल से वाहन निकाल पाते है। साथ ही मुख्य मार्ग किनारे एक शासकीय कुंआ भी स्थित है, जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं पानी भरने के लिए इसी रास्ते से होकर आना-जाना करती है, जिससे उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। उक्त मार्ग की समस्या काफी विकराल है, मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी पानी निकासी नहीं होने की वजह से बारिश का पानी जाम हो गया है। ग्रामीण व राहगीर मजबूरीवश इसी पानी को लांघकर आना-जाना करते है। वही, ग्राम सरपंच खेतर सिंह ध्रुव भी इस विकराल समस्या को देखकर भी अनजान बने हुए है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं करा रहे है, मजबूरीवश लोगों को कीचड़ वाले पानी को लांघकर आना जाना कर रहे है। हालाकि पास ही के एक ग्रामीण खूबचंद वर्मा के द्वारा लोगों की परेशानी को देखते हुए मोटर लगाकर पानी को खाली कर दिए है। जिससे लोगो को काफ़ी राहत मिली है। लेकिन समस्या का हल पूरी तरह से नहीं हुआ है यन्हा हल्की बारिश होने पर पानी काफ़ी मात्रा में भर जाता है जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। ग्राम सरपंच को चाहिए कि ग्राम की छोटी छोटी मूलभूत समस्याओं को दूर करे जिससे लोगों को राहत मिल सकें।