
पार्षद पति पर हमला करने के मामले में तीन आरोपी रायपुर-दुर्ग से गिरफ्तार…
आरोपियों की पता तलाश के दौरान पुलिस ने खगाली 50 सीसीटीवी फुटेज 4 किलोमीटर तक की सघन जांच
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, के द्वारा स्वयं कमान संभालते हुए सीएसपी कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग 03 टीम गठित किया गया.
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | रामपुर चौकी थाना कोतवाली कोरबा के अंतर्गत दिनांक 08/03/2021 को वार्ड क्रमांक 24 महिला पार्षद आशा जयसवाल के पति राम प्रकाश जयसवाल पर हुए चाकू से प्राण घातक हमले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ मैदानी एवं टेक्निकल कार्य में लगे हुए थे.एक टीम साकेत भवन से प्रार्थी के घर तक एवं आरोपी के फरार होने के रूट को फॉलो करते हुए कार्य कर रही थी. एक टीम संदेहियो के मोबाइल नंबरों का डाटा एनालिसिस किया जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पार्षद पति के वार्ड के ही दो लड़के घटना दिनांक से फरार हैं. पुलिस की टीम द्वारा सूचना की पुष्टि होने पर उक्त संदेही का बैकग्राउंड खंगाला गया.जांच के दौरान पता चला कि पार्षद पति राम प्रकाश जयसवाल से इन लड़कों के संबंध अच्छे नहीं थे.
मुखबिर सूचना के आधार पर अज्ञात हमलावर रायपुर में छिपे हुए हैं.जिसकी सूचना पर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया. रायपुर में अमन शर्मा उर्फ रौनक शर्मा पिता सत्य प्रकाश शर्मा उम्र 19 साल निवासी एमपी नगर एलाइजी 240 एवं प्रकाश जसूजा पिता चंद्र कुमार जसूजा उम्र 21 साल निवासी ईडब्ल्यूएस 182 एमपी नगर कोरबा को पकड़ लिया गया. अपने दूसरे साथी रिकेश नबिया पिता सीएस नबिया उम्र 21 साल निवासी ईडब्ल्यूएस 52 एमपी नगर कोरबा जो सेना में भर्ती होने दुर्ग में गया है बताया गया. जिसे रात्रि में ही दुर्ग जाकर रेलवे स्टेशन के पास ला से पकड़ लिया गया. जो तमिलनाडु भागने की फिराक में था.
पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि पार्षद पति राम प्रसाद जयसवाल इन लोगों के घर के पास ही रहता है राम प्रकाशके द्वारा माह अगस्त 2020 में आरोपी रिकेश नबिया के पिता को गाली गलौज कर मारने की धमकी दिया था. और मैं पार्षद हूं कहकर झगड़ा विवाद करता था .इसी प्रकार प्रकाश जसूजा के परिवार के साथ झगड़ा दिनांक 19/02/ 2021 को देवेंद्र सिंह ठाकुर के साथ हुआ था. देवेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा प्रकाश जसूजा के चाचा मुरलीधर बड़े पापा एवं भाई गौरव को घर में घुसकर मारपीट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट चौकी में करने पर पार्षद पति राम प्रकाश के द्वारा इन लोगों के ऊपर दबाव बनाकर f.i.r. करवाने नहीं दिया यदि तुम लोग f.i.r. करवाओ गे तो तुम लोगों को जिला बदर करवा दूंगा. कहकर दबाव बनाकर केस वापस करवा लिया था= जिससे हमलावर पार्षद पति राम प्रकाश से नाराज थे. जिसके कारण प्रकाश जसूजा, रिकेश नबिया, और अमन शर्मा उर्फ रौनक ने मिलकर पार्षद पति को मारने की योजना बनाई थी. योजना का मास्टरमाइंड प्रकाश जसूजा था.जो घटना दिनांक को रामप्रसाद जायसवाल को योजना बनाकर घर से फॉलो करते हुए साकेत भवन गए. साकेत भवन में 30 मिनट इंतजार करने के बाद पीछे पीछे राम प्रकाश जो बुलेट में जा रहा था. जिसका पीछा करते हुए आगे निकल गए पहले राम प्रकाश को चौकी रामपुर के सामने ही चाकू से हमला करने की योजना थी. जो फॉलो नहीं कर पाने से आगे जाकर रिशु बार के सामने चाकू से हमला किया और फरार हो गए.पकड़े गए तीनों आरोपियों के ऊपर धारा 307, 34, 25 ,27 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक माधव तिवारी, सहायक उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश राठोर साइबर सेल, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक विपिन नायक, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक डोमन ओग्रे, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।