पाली घाट चौक पर खड़ा मोटरसाइकिल में ट्रक चालक ने मारी ठोकर बाल-बाल बचा चालक

अशोक सारथी- आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिला रायगढ़ के विकास खंड तमनार अंर्तगत हमीरपुर के पाली घाट में सुबह करीब 10 बजे रायगढ़ से धौराभांठा ककी ओर जा रही ट्रक ने खड़ी मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल नई थी वही पूरा मामला बलोदा बाजार से डबल बुल्ल सीमेंट लेकर चालक मनहरण वर्मा वाहन न सी जी 13 ए जी 7202 द्वारा आते समय पाली चौक के पास पड़ी गांव के अशोक साव के नया पल्ससर एन एच 125 जिसको सड़क किनारे खड़े कर फोटो कापी हेतु दुकान गया था । उसी समय तेज रप्तार से आ रही वाहन ने ब्रेकर को तोड़ते हुए किनारे खड़े बाइक को टक्कर मार दिया और उसे खींचते हुए काफी दूर तक ब्रेकर को तोड़ते हुए साथ में लेकर हमीरपुर के अस्पताल के पास छोड़ दिया। चौक में उस समय खड़े युवकों ने बाइक में दौड़ा कर ट्रक को रोका

फिर वाहन कि नुकसान की भरपाई के लिए ट्रक चालक और मोटरसाइकिल चालक के बीच के बीच बतजीत हो गया वही बाइक मालिक ट्रक ड्राइवर के मध्य आपसी सहमति से बात करने के लिए गण मान्य जन प्रतिनिधि हमीरपुर के सरपंच प्रतिनिधि सराहनीय कार्य किए। इस धटना की जानकारी तमनार पुलिस को दिया गया। आगे की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button