पिकअप की टक्कर से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त, चालक गिरफ्तार

पिकअप चालक ने रविवार की शाम जयरामनगर रेलवे फाटक का बूम क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पिकअप चालक ने रविवार की शाम जयरामनगर रेलवे फाटक का बूम क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ट्रेन आने के संकेत के बाद रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था। उस समय पिकअप क्रमांक सीजी 10 आर 0943 गुजर रही थी। चालक ने वाहन को रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी। इससे एक तरफ का बूम पिकअप की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर फाटक में तैनात रेलकर्मी दौड़ते हुए पिकअप के पास पहुंचा और चालक को वाहन किनारे खड़ा करने के लिए कहा। हालांकि चालक नहीं स्र्कना चाह रहा था। इस पर रेलकर्मी को सख्ती बरतनी पड़ी। इसके बाद वाहन किनारे खड़ा किया। इधर, रेलकर्मी ने तत्काल घटना की जानकारी कंट्रोल को दी। कंट्रोल से आरपीएफ पोस्ट को जानकारी मिली। इसके बाद उपनिरीक्षक मनीषा मीणा बल सदस्यों के साथ मौके पर पहुंची और पिकअप जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद वाहन समेत चालक को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। यहां उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। फाटक क्षतिग्रस्त होने की यह पहली घटना नहीं हुई। कुछ दिनों पहले जयरामनगर रेलवे फाटक में इसी तरह की घटना हुई थी। लगातार वाहन चालक लापरवाही चलाते हुए बूम को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इस घटना में संबंधित विभाग के अमले को क्षतिग्रस्त बूम की मरम्मत करने में काफी वक्त लगा। हालांकि उस समय ट्रेन नहीं थी। इसलिए किसी भी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन इस घटना में रेलवे को नुकसान हुआ है।

फाटक बंद करने की है योजना

रेलवे में सभी फाटक को बंद करने की योजना है। हर साल लक्ष्य निर्धारित कर फाटक बंद कर उसकी जगह पर ओवरब्रिज, अंडरब्रिज व सब-वे का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि अभी कुछ प्रमुख फाटक बंद नहीं हुए हैं। इसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जयरामनगर रेलवे फाटक में भी फाटक बंद होने के बाद जाम लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button