सहारा इंडिया के निवेशकों की राशि जल्द वापस दिलाए सरकार और दोषी कर्मचारियों के ऊपर जल्द एफ आई आर की कार्यवाही करे नही तो भाजपा करेगी आंदोलन

रायगढ़-भाजपा की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन प्रशासन से मांग की है कि सहारा इंडिया के ऐसे निवेशक जिनकी परिपक्वता तिथि पूर्ण हो गई है ऐसे निवेशकों की राशि यथा शीघ्र वापस दिलाने हेतु उचित पहल करें।प्रशासनिक संरक्षण में दोषी कर्मचारियों के ऊपर अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने से भाजपा ने नाराजगी जताई है और पदाधिकारी के तरफ से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करे अन्यथा भाजपा सड़क में उतरकर हितग्राहियों की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।यदि निवेशकों की राशि जल्द ना मिली तो आने वाले दिनों में सुभाष चौक में वृहद अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा रायगढ़ में हजारों की संख्या में ऐसे निवेशक है जिन्होंने सुखद भविष्य की कल्पना के साथ सहारा इंडिया के एफ डी एवं आर डी की विभिन्न योजनाओं में पैसा जमा कराया था जिनमे से अधिकांश निवेशकों की परिपक्वता तिथि पूर्ण हो गई है,इसके उपरांत भी सालों से इन्हें इनकी मैच्युरिटी राशि नही मिल पा रही।निवेशकों द्वारा बारम्बार सहारा के कार्यालय जाकर अपनी राशि की मांग की जा रही है परंतु सिर्फ कोरे आश्वासन देकर उन्हें ठगा जा रहा है।हजारों की संख्या में निवेशक अपनी करोड़ों रुपये की परिपक्वता राशि दिलाए जाने हेतु शासन प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग कर रहे है परंतु शासन प्रशासन मूकदर्शक होकर गलत लोगों के साथ खड़ी दिख रही है यहि कारण है कि आज तक ऐसे लोगों को न्याय नही मिल पाया।सुखद एवं सुरक्षित भविष्य की कल्पना करके ही लोगों के द्वारा ऐसी योजनाओं में पैसा जमा कराता है,यदि निर्धारित समय मे उन्हें उनकी जमा धन राशि वापस ना मिले तो कोई भी व्यक्ति गहरे मानसिक अवसाद से घीर जाता है,ऐसे गहरे मानसिक अवसाद की परिणीति हमेशा से कष्टकारी रही है।यदि समय रहते इसका हल नही निकाला गया तो लोगों के साथ अन्याय होगा।सहारा इंडिया के कई निवेशकों ने अपनी राशि वापस दिलाने हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल से प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।भाजपा के तरफ से सहारा इंडिया के निवेशकों को आश्वस्त किया है की पूरी निष्ठा एवं साहसिक उर्जा के साथ पूरी भाजपा आप लोगों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है,आवश्यक हुवा तो सड़क पर उतरकर आप लोगों की लड़ाई आपको साथ लेकर लड़ी जाएगी।उक्त विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा की मांग है कि ऐसे सहारा निवेशक जिनकी परिपक्वता तिथि पूर्ण हो चुकी है और वे अपनी राशि वापसी हेतु प्रयासरत है वे सभी जिला भाजपा कार्यालय में आकर बीमा सम्बन्धी जानकारी सह आवेदन प्रस्तुत करें ताकि हम सभी को साथ लेकर प्रशासन से मांग करेंगे कि दोषी सहारा कर्मचारियों के ऊपर जल्द से जल्द एफ आई आर हो और आप सभी को न्याय मिल सके।
जिला भाजपा कार्यालय मे निम्न पदाधिकारियों से संपर्क कर आप अपनी जानकारी प्रदाय करे।
1-ज्ञानेश्वर सिंह गौतम (मंडल अध्यक्ष नगर मंडल)94255 72250
2-मनीष शर्मा (प्रवक्ता जिला भाजपा)94255 70377
3-शशिकांत शर्मा (मंडल अध्यक्ष रायगड़ जूटमिल चक्रधरनगर मंडल)7000413243

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button