जिस उद्योग की प्रदूषण को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत उसी को विस्तार की अनुमति, सुनील इस्पात की लोकसुनवाई 15 दिसम्बर को
रायगढ़। जिले के ग्राम लाखा में स्थित सुनील इस्पात एंड पावर लिमिटेड से लगातार डस्ट उड़ रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान है। फैक्टरी से निकले डस्ट की मात्रा इतनी ज्यादा है कि यहां के किसानो की खेती करने तक की इच्छा समाप्त हो चुकी है। शाम 6:00 बजते ही इस उद्योग के द्वारा रात का खेल चालू हो जाता है और आँख मिचौली करते हुए चिमनी से मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार दूषित एवं जहरीले धुंए को छोड़ना शुरू कर दिया जाता है। टेक्निकल शब्दों में कहें तो वह मशीन बंद कर दी जाती है जो इस काले धूएं के जहरीले तत्वों को हवा में जाने से रोकती है। इस उधोग की प्रदूषण को लेकर दर्जनों शिकायत है। अनेकों आंदोलन हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी इस उधोग को विस्तार की अनुमति मिल गई है। महज औपचारिकता के लिए 15 दिसम्बर को बंजारी मंदिर के पास मैदान में जन सुनवाई रखी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बहुत ज्यादा मात्रा में कोयला का डस्ट सीधे गांव पर गिरता है और ग्रामीणों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फैक्ट्री मालिकों को इससे पहले भी गांव की महिलाओं ने 4 से 6 बार जाकर अपनी समस्या बताई हैं। जिस पर फैक्ट्री वाले केवल जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन देते हैं, पर करते कुछ नहीं है।
वही आज शाम 6:00 बजे पुनः ग्रामीणों के द्वारा सुनील प्लांट से जहरीले, दूषित धुएं का रिसाव हुआ जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने फैक्ट्री के सामने मोर्चा खोल दिया एवं फैक्ट्री बंद करने की धमकी भी दे डाली।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि रायगढ़ में उद्योगो की संख्या वृहद होने के बाद भी जिला प्रशासन यहां की बढ़ती प्रदूषण समस्या को नजरअंदाज कर बैठी है। पर्यावरण विभाग इस काले धुंए में के नशे में बेसुध है।
यहां के किसान अब डस्ट से इतना परेशान हो चुके है की खेती की चाह भी खत्म हो रही है! क्योंकि डस्ट से परिपूर्ण उनके सब्जी एवं फलों में लगे काले कोयले के दाग से मंडी में उन्हें उचित मूल्य भी कम मिल रहा है, साथ ही साथ पैदावार भी कम हो रही है जोकि अत्यंत दयनीय स्थिति है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों का भी खतरा लगातार ग्राम वासियों को भयभीत किया हुआ है और पर्यावरण विभाग हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं!