इस नदी का पानी अचानक एसिड में बदला, एक बूंद भी आसानी से जला सकती है चमड़ी…वैज्ञानिक भी हुए हैरान

दुनिया बड़ी तेजी से तरक्की कर रही है. यही वजह है कि आए दिन नई तकनीक के विकास होने की वजह से हमारे रोजमर्रा के काम भी अब बड़ी आसानी से हो जाते हैं. लेकिन तेजी से दौड़ती जिंदगी में हम पर्यावरण की सुध लेना भूल गए है. यही वजह है कि हमारी धरती का संतुलन तेजी से गड़बड़ा रहा है. पर्यावरण से जुड़े ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां लोगों की हरकतों का खमियाजा पर्यावरण को चुकाना पड़ा है. जिसका खामियाजा भी इंसानों को ही भुगतना पड़ता है.अक्सर ऐसे मामले सामने आने के बाद लोग तमाम तरह के अभियान शुरू करते हैं लेकिन उनका कोई असर नहीं दिखता. इन दिनों स्कॉटलैंड की एक नदी का पानी अचानक एसिड में बदल गया. इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में बहने वाले पोलमाड़ी बर्न नदी का पानी अचानक पीले रंग में तब्दील हो गया. इसकी तस्वीरें कई जगह शेयर की गई. जब शुरुआत में लोगों ने पानी का पीला रंग देखा तो पहले वो इसे चमत्कार मान बैठे. लेकिन असल में ये इंसानों की हरकतों का नतीजा था. नदी के किनारे बनी एक फैक्ट्री ने अपनी गंदगी नदी में छोड़ दी थी. इसी के कारण नदी का पानी पीले रंग में बदल गया था. जब नदी के पानी की जांच की गई. इस जांच में कई बातें सामने आई. जैसे कि नदी का पानी एसिड में बदल गया था. इसकी एक बूंद भी आसानी से चमड़ी जला सकती था.अब सोचिए अगर गलती से इस पानी को किसी को पी लिया तो उसका क्या ही हाल होगा. एक खास बात ये कि इस नदी के पानी का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, क्योंकि इस नदी के किनारे पर कई घर है, जिसके लोग इसके पानी का इस्तेमाल करते हैं. इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. अब वैज्ञानिक इसके पानी को जल्द से जल्द ठीक करने का ढूंढ रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button