छत्तीसगढ़रायगढ़शिक्षा

पीएससी में स्टेट टॉपर बन सारिका ने अग्र समाज सहित पूरे रायगढ़ का बढ़ाया मान – विकास केडिया

रायगढ़। कल छग राज्य पीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित किसान परिवार अशोक मित्तल के घर परिवार सहित पूरे रायगढ़ में खुशियां छा गई। राज्य पीएससी परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने वाली मित्तल परिवार की बेटी सारिका मित्तल को उनकी चमकीली कामयाबी पर बधाई देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विकास केडिया ने कहा कि पीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में स्टेट टॉपर बनकर सारिका बिटिया ने न केवल घर-परिवार का मान बढ़ाया हैं बल्कि पूरे छग राज्य में रायगढ़ अंचल के नाम को भी शिक्षा के क्षेत्र में गौरावंतित किया है।

भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब मित्तल परिवार ने रायगढ़ के नाम को पूरे राज्य में गौरव और सम्मान दिलाया है इससे पूर्व भी मित्तल परिवार के बड़े बेटे और वर्तमान स्टेट टॉपर के बड़े भाई संदीप मित्तल भी पीएससी टॉप कर डीएसपी बने थे, जो वर्तमान में जशपुर जिले के कुनकुरी में बतौर एसडीओपी अपनी सेवा दे रहे हैं।

आगे भाजपा नेता ने यह भी कहा कि स्टेट टॉप करने वाली सारिका बिटिया की यह उपलब्धि जहां पूरे अग्र समाज सहित रायगढ़ अंचल के लिए गौरवशाली अवसर है वहीं सारिका बिटिया की यह उपलब्धि पीएससी और अन्य दूसरे प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों के मनोबल को ऊंचा करने के साथ उन्हें बेहतर करने के लिए भी प्रेरित करने का कार्य करेगी, जिससे आगे भविष्य में वे भी ऐसी उपलब्धि हासिल कर रायगढ़ और अपने परिवार के नाम को पूरे राज्य में प्रसिद्धि दिलाने में कामयाब होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button