
कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
फागुलाल, रात्रे, लवन।
कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा का टीका लगाने जागरूक करने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा में जागरूकता रैली निकाली गई। पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडे के नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने जागरुकता महाअभियान रैली का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक पाण्डेय ने सभी लोगो से टीका लगाने के लिए अपील करते हुए कहा कि कोरोना से मुक्ति के लिए टीका जरुरी है और हमें देश को कोरोना महामारी से मुक्त बनाने के लिए हर पात्र व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इस जागरूकता महाअभियान को सफल बनाने एवं नागरिको में जागरुकता लाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं के द्वारा बड़े उत्साह से टीकाकरण से संबंधित पोस्टर, नारे एवं स्लोगन बनाये गए है।
जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई और विद्यालय के प्रधान पाठक , शिक्षकों, छात्र,छात्राओं जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्साहपूर्वक जन-जन का यही नारा, टीके से कोरोना मुक्त भारत हमारा। हम सबको टीका लगाना है, कोरोना को जड़ से मिटाना है। चलो सब चलकर टीका लगवाए, देश के प्रति फर्ज निभाए। कोरोना को अगर चाहते है हराना, तो वैक्सीन जरुर लगवाना। फिर खुशियां का होगा साथ ,जब टीका होगा हर हाथ। जन-जन की यही पुकार, टीका ही कोरोना का सच्चा उपचार जैसे नारे लगाए गए। उक्त रैली में ग्राम कोरदा के सभी गली मोहल्लों को भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक कर टीका लगाने की अपील की गई। इसको 119 टीकाकरण जागरूकता अभियान महारैली में विद्यालय के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, शिक्षक अनिल पांडेय, हेमंत कुमार साहू, चिंतामणी साहू, मनोज साहू, शिक्षिका बसंती साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता वर्मा, छुन्नी बाई वर्मा, सहायिका रमशीलला, सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, सचिव सीमा वर्मा, उपसरपंच नंद बाई वर्मा, पंच फागुलाल रात्रे, नरेन्द्र वर्मा, ग्रामीण खुशीलाल वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।