
गोलियों से छलनी कर 24 साल के युवक की निर्मम हत्या, शव के पास मिले आधा दर्जन खोखे, वाहन से कुचला चेहरा
उत्तर प्रदेश के बागपत में मलकपुर गांव में शनिवार की देर रात्रि एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास से गुजर रहे रजबहे में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे खेतों में जा रहे किसानों व ग्रामीणों को जब युवक का शव लहुलुहान पड़ा मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव के पास आधा दर्जन से अधिक खोखे भी पड़े मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया। वहीं हत्या की सूचना पर एएसपी व सीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसर मृतक विशाल उम्र 24 साल पुत्र शीशपाल मलकपुर गांव का रहने वाला था। मृतक का पिता बुढ़ाना में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। फिलहाल मृतक युवक विशाल बड़ौत में अपने ताऊ के पास रहता था।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात वह अपने दोस्त की बाइक लेकर गांव गया था, जहां पर तकरीबन डेढ़ बजे विशाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और उसका शव गांव के पास से गुजर रहे रजबहे के पास फेंक दिया गया। रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे जब खेतों में जा रहे किसानों व ग्रामीणों को युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला।
शव देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसके सिर को किसी वाहन ने कुचल रखा हो। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक के शव के पास 315 बोर के तीन खोखे व 12 बोर के तीन खोखे पड़े मिले। जिसके बाद पता चला कि युवक के सिर और कमर में कई गोलियां मारी गई है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हत्या की सूचना पर एएसपी मनीष मिश्र, सीओ हरीश भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं इस संबंध में मृतक के पिता शीशपाल ने गांव के ही विशांत व आशीष पुत्रगण लोकेन्द्र, लोकेन्द्र व विशु पुत्र बिट्टू निवासी मलकपुर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।