
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली क्राइम मीटिंग
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली क्राइम मीटिंग*
*लंबित अपराधो व शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही व निराकरण को लेकर दिए सख्त निर्देश*
*महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों के विरुद्ध घटित अपराधो पर त्वरित कार्यवाही व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए निर्देश*
*अवैध नशे की सामग्री गांजा नशीली दवाइयां व अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही के दिए निर्देश*
*आगामी चुनाव व कानून व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश*
*कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के प्रति लगातार सतर्क एवं संवेदनशील रहने हेतु किया गया निर्देशित*
*बेसिक पुलिसिंग व फील्ड लेवल पुलिसिंग को और बढ़ाने को लेकर दिए निर्देश*
महासमुंद=पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के द्वारा आज जिले की क्राइम मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज प्रायोजित जिला स्तरीय मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे ।
*पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों मे लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा करते हुए लंबित अपराधो, मर्ग प्रकरणों, शिकायतों व अन्य थाना स्तरीय कार्यवाहीयों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों के निराकरण व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों के विरुद्ध घटित अपराधों व ऐसी शिकायतों पर त्वरित अपराध पंजीबद्ध करने व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थाना क्षेत्र में बिकने वाली अवैध देशी विदेशी व कच्ची शराब को लेकर और सदन कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा अवैधानिक गतिविधियां जैसे जुवा व सट्टा पर लगातार कार्रवाई कर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए गए सभी थाना प्रभारियों को सख्त शब्दों में ऐसी सभी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
*रात्रि पेट्रोलिंग व थाना स्तर पर की जाने वाली नियमित पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए तथा बाजारों के दिन तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों पर फरार निदेशकों की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम को लगातार पतासाजी करने के निर्देश दिए गए तथा चिन्ह अंकित संपत्तियों की कुर्की कार्यवाही हेतु लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
उक्त क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।