
पुलिस अधीक्षक पहुँचे पुलगांव वृद्ध आश्रम
दुर्ग। जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने ‘मातृत्व दिवस’ पर वृद्ध आश्रम पुलगांव पहुँचे वहाँ पर रह रहे बुजुर्ग जनो को प्रणाम कर उनके कुशल क्षेम पूछा उन्होंने कहा कि मैं एसपी बाद में पहले आपके बेटे के जैसा हूं और मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं । माताओं का कोई दिन नहीं होता हर दिन उनका होता है, फिर भी आज के खास मौके पर माताओं के पास पहुंचकर उनका सम्मान कर उनकी जरूरत एवं आवश्यकताओं के बारे में पूछकर एवं कोरोना कॉल में उनके स्वस्थ रहने की कामना किया। जिसके तहत उनको स्वस्थ रहने के लिए फलों की टोकरी भेंट की एवं किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर कॉल करने हेतु कहा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीएसपी दुर्ग को यह भी निर्देशित किया गया बुजुर्ग माताओं के टीकाकरण के लिए डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर टीका लगाने हेतु कहा गया।