
पुलिस अधीक्षक मुंगेली आईपीएस चंद्रमोहन सिह के आने से अपराधियों में दहशत
आप की आवाज
आईपीएस चंद्रमोहन सिह की हो रही जमकर प्रशंसा
घरघोडा। आईपीएस चंद्रमोहन सिह के द्वारा मुंगेली पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सम्हालते ही सारे अवैध कारोबार बंद हो गए है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस चंद्रमोहन सिह लगातार ही अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। आईपीएस चंद्रमोहन सिह ने जिला के समस्त थाना प्रभारियों को गुंडे बदमाशों और अवैध कारोबारियों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
शहर में दुकान लगाकर सट्टा संचालित करने वाले,जगह-जगह जुआ के फड़ जमाने वाले, प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बेचने वाले, आदतन बदमाशी करने वाले अनेक अपराधियों के हौसले आईपीएस चंद्रमोहन सिह के आगे पस्त हो चुके है। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिह मुंगेली जिला से अवैध करोबार का सफाया कर चुके है तथा आगे भी इनकी कार्रवाई जारी रहेगी।
*आईपीएस चंद्रमोहन सिह विपरीत परिस्थितियों में भी कठिन पढ़ाई कर पुलिस रेग्युलेशन के नियम कायदा कानून का पुलिसकर्मियों को पूर्णतः से पालन करा पाने में सफल आईपीएस है। कई जिलों में अपराधियों और कुछ पुलिसकर्मियों का गठजोड़ इतना गाढ़ा हो चुका है कि आम जनता पर भारी पड़ने लगा है। प्रार्थी से सरलता से बात करना तो दूर बल्कि प्रार्थियों के साथ ही अपराधियों जैसा सलूक किया जाता है ऐसे मामलो में आईपीएस चंद्रमोहन बेहद सख़्त है शिकायत मिलने पर पुलिस के खिलाफ भी सख़्त रवैया अपनाते है इन्हीं सख्त रवैया के कारण कई पुलिसकर्मी एसपी चंद्रमोहन सिह की खूब तारीफ किया करते है।
जानकारी मुताबिक एसपी चंद्रमोहन सिह अपराध पर नियंत्रण करने के लिए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हैं लापरवाही बरतने एवं अपने पद का दुरुपयोग करने वाले थाना प्रभारियों को तत्काल थाना से हटा देते है।