
कोरोना मापदंड का पालन नहीं करने वालो पर कार्रवाई और अलग से जुर्माना लगाने के निर्देश दिए, आम लोगों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें
जशपुरनगर 11 मई 2021/ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने आज जशपुर विकास खंड के लोदाम चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों और स्वास्थ्य दल को अन्य राज्य से आने वाले लोगों का तीन दिन तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं । साथ ही छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और अपने घर वापस आ रहे उनका बार्डर पर ही कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा गया। उन्होंने बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालो पर कार्रवाई करे और अलग से जुर्माना भी लगाये नियमों का सख्ती से पालन करे।उन्होंने आम लोगों से अपील की कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें ताकि जिले के लोग संक्रमण से सुरक्षित बच सके ।














