छत्तीसगढ़न्यूज़

पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर एवं हमर बेटी हमर मान के तहत किया गया जागरूक

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा में  पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर एवं हमर बेटी हमर मान के तहत किया गया जागरूक*
*बालक/बालिका/महिलाओं संबंधी अपराध, नशा मुक्ति के खिलाफ, सायबर, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक*
बेमेतरा= पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बालक/बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा एवं जन चौपाल/समाधान शिविर के माध्यम से गांव एवं स्कुल, कालेजों में छात्र/छात्राओं, आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कडी में *आज  23.08.2023 को ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा  में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा में* शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।
* हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके  रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।  तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया। साथ ही बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।
*साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।
  इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा के डायरेक्टर अविनाश तिवारी, प्रार्चाय डां. अल्का तिवारी, शिक्षक/शिक्षिका दीप्ति साहू, विकाश शर्मा, पुरन साहू, अमृत साहू, इंदरमन, प्रिंस सिंह, अजय चंद्राकर व अन्य /शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button