
पुलिस ने दबोचे 9 जुआरी, 55,500 रुपए बरामद… जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाई…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | उरगा थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात्रि थाना प्रभारी उ रगा निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व हमरा ह स्टाफ ने एक जुए के फड़ पर दबिश देते हुए वहां से 9 जुआरियों को ग्राम नवलपुर नाका खेत में पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 55,500 रुपए व एक ताश की गड्डी व बोरा फट्टी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना उरगा प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल को सूचना मिली कि कुछ जुआरी नवलपुर नाका के पास खेत में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 जुआरियों को रंगे हाथो जुआ खेलते दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों में दिनेश सोनी, अहमद कुरैशी, गौतम सिंह, रंजीत सिंह, अजय चंद्रा, विकास जायसवाल, मुन्ना चौहान,व इंद्र रावत शामिल है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 55,500 रूपए व ताश की गड्डी बरामद कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।