पुलिस वाहन ट्रेलर से टकराई, 2 जवान और ड्राइवर घायल

बिलासपुर। बिलासपुर के समीप सेंदरी ग्राम में सूरजपुर के पुलिस कर्मियों की जीप ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें सवार दो पुलिसकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के एक विचाराधीन बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस टीम रायपुर गई थी। वापसी के दौरान उनकी स्कॉर्पियो जीप को सामने से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर सड़क से उतरकर पलट गया। दुर्घटना में एएसआई अरुण गुप्ता और आरक्षक हरिशंकर सहित ड्राइवर गोविंद घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोनी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

मालूम हो कि बिलासपुर से पथरापाली जाने वाले इस नेशनल हाईवे का सेंदरी ग्राम से लगा हिस्सा खतरनाक है। यहां पर लगातार दुर्घटनाएं होती हैं। हाईकोर्ट में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान इस स्थान पर सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी को स्वीकार किया है और यहां पर एक फ्लाईओवर बनाने की बात कही है। यह काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित ग्रामीण यहां पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button