*आप की आवाज*
बेमेतरा 8 अप्रैल 2024=मानव सेवा सर्वोपरी धर्म को परिलक्षित करते हुए भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा द्वारा प्राथमिक सहायता,उपचार प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 08 अप्रैल 2024 को पुलिस लाईन, बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एवं सचिव सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संत राम चुरेंद्र की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। सीएमएचओ डॉ चुरेंद्र ने जानकारी दी कि प्राथमिक सहायता,उपचार प्रशिक्षण का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है, जिसके तहत प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 09 अप्रैल 2024, तृतीय चरण 15 अप्रैल 2024 एवं चतुर्थ चरण 16 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए माॅस्टर ट्रेनर डाॅ. रैना अग्रवाल एवं एम.डी. मेडिसीन डाॅ. नरेश जागडे़ जिला चिकित्सालय बेमेतरा द्वारा प्रदाय किया जायेगा, आयोजित प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, आर.आई. मनीष सिंह, एस.डी.ओ.पी. मनोज तिर्की, प्रशिक्षण अधिकारी अमित दीक्षित उपस्थित रहे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्टाॅफ को उनके स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं खानपान समय पर करने हेतु उन्हे प्रोत्साहित किया गया पुलिस बल स्वस्थ्य रहेगें तो आमजन को बेहतर सेवा प्रदान करना अधिक सरल होगा एवं आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक सहायता,उपचार का प्रशिक्षण उनके स्वयं के लिए भी अत्यावश्यक है, ताकि वे स्वयं का और आमजनों को भी आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार सहायता उपलब्ध करा सकें। इसके साथ ही कुत्ते के काटने, सर्पदंश एवं दुर्घटना प्रकरणों में खून बहाव होने से पीडित को तत्काल किसी प्रकार का प्राथमिक उपचार सहायता दी जा सकती है इसे ध्यान पूर्वक सीखने की आवश्यकता है, जिससे पीडित को अस्पताल पहुचने तक होने वाले जोखिम से बचाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा पुलिस बल को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि कोई भी स्वास्थ्यगत आपातकाल स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस पहुंचती है।उसके बाद स्वास्थ्य की टीम अतः पुलिस जवानों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण जिसमें सी.पी.आर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दुर्घटना प्रकरणों में फैक्चर होने पर पीडित व्यक्ति को उठाने से बेहतर गाड़ी में बैठाने इत्यादि उसभी स्टेप अत्यंत महत्वपूर्ण है इस छोटी-छोटी बातों को ध्यान में अमल करने से बहुतों की जान जोखिम से बचाया जा सकता है अतः प्रथम उपचारी का प्रशिक्षण प्रत्येक पुलिस जवान के लिए आवश्यक है।
उपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला संगठक, भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जिले के 50 पुलिस जवानों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया, इसी क्रम में 50-50 के बैच में अन्य चरणों के तहत प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा।