
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरकारे तो गांव के विकास की कहानी पूरी लिखना चाहती है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियो के साथ काम करने वाले पंचायत सचिव विकास की इन कथाओ को आधा अधूरा छोड़कर अपने विकास की पटकथा लिखने में ज्यादा ध्यान दे रहे है। ऐसा ही कुछ हाल बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करदा का है। यहंा गौठान निर्माण काम और धान खरीदी केन्द्र में चबुतरा निर्माण काम को अधूरा करके छोड़ दिया गया है। यहंा के वर्तमान सरपंच और सचिव के द्वारा पंचायत के कामों में लापरवाही दिखाते हुए निर्माणाधीन काम को अधूरा करके छोड़ दिया गया है। ग्राम पंचायतो का कार्यकाल साढे तीन साल बीतने को है, अभी तक ग्राम पंचायत करदा का गौठान निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। यहंा के गौठान में न ही शेड निर्माण, चबुतरा निर्माण, बाउंड्रीवाल नहीं हुआ है। चबुतरा निर्माण हुआ भी है जिसमें अभी से ही दरारे दिखना शुरू हो गया है। गौठान को देखने से विरान दिखाई दे रहा है। गौठान में शेड निर्माण नहीं किया गया है और नही मवेशियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। हालांकि ग्राम करदा के ग्रामवासियो के द्वारा मवेशियो के लिए अस्थाई रूप से धान खरीदी केन्द्र में रखने की व्यवस्था की गई है। वही, उपार्जन केन्द्र में बनाये जा रहे चबूतरा निर्माण का निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव की निष्कृयता की वजह से यह काम भी अधूरा पड़ा हुआ है। एक नवम्बर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी शुरू हो गई है, ऐसे में अधूरा चबूतरा का निर्माण होने पर धान खरीदी करने में समितियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गत वर्ष चबूतरा निर्माण नहीं होने की वजह से बारिश होने पर धान भीग गया था नीचे का धान खराब हो गया था। इसके वजह से समितियों को नुकसान भी झेलना पड़ा था।
इस संबंध में ग्राम पंचायत करदा के सरपंच महेश कुमार साहू से उसके मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
क्या कहते है ग्राम पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत करदा का गौठान निर्माण अधूरा है, तो इसके बारे में जानकारी सरपंच ही बता सकते है। सरपंच अभी बाहर है, और जो भी जानकारी रहता है उसे पंचायत में करते है।
सजन कुमार वर्मा, सचिव
ग्राम पंचायत करदा











