
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा : 6 महीने से बंद पड़े ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, एक श्रमिक की मौत, दूसरा गंभीर
भिलाई। छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां 6 महीने से बंद पड़े ब्लास्ट फर्नेस 7 में आज अचानक आग लग गई। इससे यहां काम कर रहे ठेका श्रमिक चपेट में आ गए और एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस 7 में आज सुबह से मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस कार्य में 4 ठेका श्रमिक राहुल उपाध्याय (32), परमेश्वर सिखा (25), तरुण सिखा (31) और सचिन सिंह (35) को लगाया था। सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे तरुण और सचिन पानी पीने के लिए ब्लास्ट फर्नेस के अंदर से बाहर आ गए। राहुल और परमेश्वर फर्नेस के अंदर ही काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर लगभग 12.30 से 1 बजे के बीच अचानक फर्नेस के अंदर आग लग गई। दोनों मजदूर आग से बचने के लिए सेफ्टी बेल्ट खोलने लगे। परमेश्वर सेफ्टी बेल्ट खोलकर नीचे कूद गया, लेकिन राहुल का सेफ्टी बेल्ट नहीं खुला। इससे वह ब्लास्ट फर्नेस के अंदर ही झुलस गया और इससे उसकी मौत हो गई। वहीं परमेश्वर 80 प्रतिशत झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दोनों ठेका श्रमिक अमन कंस्ट्रक्शन के लिए कार्य करते थे। हादसे को लेकर ठेका श्रमिकों और उनके नेताओं में भारी आक्रोश है।