पेसा कानून लागू करने नक्सलियों ने लगाए पोस्टर
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–24.8.22
पेसा कानून लागू करने नक्सलियों ने लगाए पोस्टर
कोयलीबेड़ा जाने वाली सड़क पर ग्राम सुलंगी के समीप हनुमान टेकरी में पेड़ गिराकर नक्सलियों ने बांधा बैनर। कुछ समय से शांत बैठे नक्सलियों की हलचल क्षेत्र में बढ़ रही है।
पखांजूर,,,
कोयलीबेड़ा जाने वाली सड़क पर ग्राम सुलंगी के समीप हनुमान टेकरी में पेड़ गिराकर नक्सलियों ने बांधा बैनर। कुछ समय से शांत बैठे नक्सलियों की हलचल क्षेत्र में बढ़ रही है, कुछ ही दिनों पूर्व पखांजूर क्षेत्र में पूर्व विधायक अनूप नाग, पूर्व विधायक विक्रम उसेंडी साथ ही पूर्व विधायक भोजराज नाग का विरोध नक्सली पोस्टरों के माध्यम से कर चुके हैं।
वहीं आज मिले पोस्टरों में पेशा कानून लगाने सहित जल जंगल जमीन से संबंधित बातें लिखी गई हैं। अंतागढ़ के एडिशनल एस पी खोमान सिन्हा ने बताया कि पुलिस व सुरक्षा बलों ने जानकारी मिलते ही बैनर पोस्टर निकाल दिए, इन बैनरों में जल जंगल जमीन, पेसा कानून साथ ही भू संरक्षण अधिनियम के संबंध में बातें लिखी गई हैं।