
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर में सत्र 2021-22 के छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 10 जनवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम रायपुर के महापौर माननीय ऐजाज़ ढेबर जी, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद श्री अमित भारद्वाज शामिल हुये।*
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पैलोटी महाविद्यालय में छात्र संघ का गठन मैरिट के आधार पर किया गया जिसमें अध्यक्ष- लक्ष्मी साहू, उपाध्यक्ष -वानिका रंगवानी, सचिव-रेबेका रसेल अनिल, संयुक्त सचिव- हंसिका सिंह को महाविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने सपथ दिलायी। छात्र संघ प्रभारी- श्रीमती गरिमा टैहेलियानी ने छात्र संघ के कार्य, उद्देश्य व नियमों से अवगत कराया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. दुबे ने महाविद्यालय के उपलब्धियों एवं गतिविधियों को प्रस्तुतीकरण माध्यम से अतिथियों अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री ऐजाज़ ढेबर जी नवनियुक्त छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छात्र संघ की महत्ता कॉलेज जीवन मे बताते हुये महाविद्यालय के उपलब्धियों का सराहना किए। श्री ढेबर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने अध्ययन काल के दौरान ही लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए जिससे भविष्य में केरियर को लेकर संशय उत्पन्न ना हो। विशिष्ट अतिथि श्री अमितेश भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुये अपने कॉलेज अनुभव साझा करते हुये बताया कि समाज में प्रतिनिधित्व करने की क्षमता कॉलेज जीवन से ही प्रारंभ होती हैं। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के साथ सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर बल दिया। इस शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय के डायरेक्टर- फादर शांति प्रकाश पन्ना, असिस्टेंट डायरेक्टर- फादर रोशन किन्डो, उपप्राचार्य- डॉ. जी. पद्मा गौरी, समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।