
प्रदेश के कद्दावर नेता ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर के बाद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के मुर्दाबाद नारों के साथ फूंका पुतला
आप की आवाज
रायगढ़=प्रदेश के कद्दावर नेता ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर के बाद रविवार को भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के मुर्दाबाद नारों के साथ फूंका पुतला.
इसी कड़ी में रायगढ़ के भाजपा कार्यालय से निकल कर विरोध रैली पहुंची सुभाष चौक जहां पुलिस के साथ झूमा झटकी के बाद भी सीएम का पुतला फूंका गया, वहीं देर रात कोतवाली थाने में 10 से अधिक भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज
* ओ पी चौधरी के विरुद्ध कोरबा में वीडियो वायरल मामले में दर्ज Fir का विरोध कर रहे रायगढ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज बगैर अनुमति प्रदर्शन करने वाले जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
147-IPC, 188-IPC, 341-IPCअकाश शर्मा,प्रवीण त्रिवेदी,गिरधर गुप्ता , गुस्पाल भल्ला , सदानंद राठिया , सूरज शर्मा , सुरज शर्मा , विवेक रंजन सिन्हा , श्याम भोजवानी , श्रीकांत सेमावार , दिलीप दिलराज , राजेन्द्र दिवान , अंशु टूटेजा , अरूण कोतारे , अरूण तिवारी , शीला तिवारी , पूनम सोलंकी व अन्य भाजपा कार्य… आपराध क्रमांक 0907/22 रायगढ़ कोतवाली मे हुआ दर्ज.