
प्रदेश के किसानो के साथ छलावा करना बंद करें बीजेपी =आदित्य बाजपेई
लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा के पार्षद आदित्य बाजपेई ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुवे कहा है की किसानो के साथ छलावा बंद करें अन्यथा जो किसान फसल लगाना जनता है उसे फसल उखाड़ना भी भली भाती आता है। सिर्फ अपने अलाकमानो को खुश करने के लिए पहले केबिनेट में पीएम आवास और पुराने धान का बोनस देने के प्रस्ताव के अलावा प्रदेश की वर्तमान सरकार को अपने किए गए घोषणा पत्र माफ करेंगे मोदी की गारंटी योजना के तहत वर्तमान धान खरीदी 21क्विंटल और 31रु कीमत एक मुस्त देने का प्रस्ताव पर भी मुहर लगानी थी। पर किसानों के तकलीफों से वर्तमान प्रदेश सरकार को कोई लेना देना नही है।वो तो सिर्फ पूर्व प्रदेश की बीजेपी सरकार की तरह तिहार मनाने में व्यस्त हो चुकी है। विगत पांच वर्षो का बकाया बोनस दे कर बीजेपी ने यह स्वीकार तो कर लिया की उससे पूर्व में बहुत बड़ी गलती हुई थी साथ में उसने यह भी जनता और किसानो को बता दिया की यदि हमसे त्रुटि बस कोई बात इस पांच वर्षो में छूट जायेगा तो हमारी सरकार जब प्रदेश की सत्ता में आएगी तो उसे पूरा करेंगे।किसानो के साथ न्याय नहीं करोगे तो किसान आपकी पार्टी के साथ न्याय करने के लिए तैय्यार रहेगी।
आप की आवाज



