
प्रदेश के स्कूलों में अभी तक पुस्तक नहीं पहुंचाना सरकार की विफलता : उमेश पटेल
रायगढ़ / नंदेली: खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा है कि प्रदेश में 16 जून से स्कूल प्रारंभ हो गए हैं परन्तु जुलाई के अंत तक स्कूलों में पुस्तक नहीं पहुंचा है जो सरकार की बहुत बड़ी विफलता है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार ने इस शिक्षा सत्र को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष घोषित किया है परन्तु गुणवत्ता का आलम यह है कि अभी तक स्कूलों में पुस्तक नहीं पहुंच पाया है। जुलाई के अंत तक स्कूलों में पुस्तक नहीं पहुंच पाने से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। आने वाले समय में यूनिट टेस्ट चालू हो जाएंगे परन्तु बिना पुस्तक के किस आधार पर टेस्ट देंगे यह सोचनीय है। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आगे कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी पुस्तक को अभी तक सभी स्कूलों में नहीं पहुंचा पाया है जो सरकार की विफलता को दर्शाता है। प्रदेश में पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक मुहैया कराया जाता है परन्तु इस शिक्षा सत्र में सरकार को पहले से तैयारी करना चाहिए था। बिना पूर्व तैयारी के नतीजा यह है कि अभी तक प्रायमरी तथा मीडिल एवं हाई स्कूलों में पुस्तक आधा अधूरा पहुंचाया गया है। किस कारण से विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बहुत परेशानी हो रही है। समय पर पुस्तक नही पहुंचने की स्थिति में शिक्षक और बच्चे दोनो ही पाठ्यक्रम को पूरा करने में असमर्थ रहेंगे जिससे शिक्षा के गुणवत्ता पर बहुत प्रभाव पड़ेगा परन्तु प्रदेश की सरकार शिक्षा को गंभीरता से नही ले रही है नहीं तो ऐसा स्थिति निर्मित नही होता कि जुलाई के अंत तक स्कूलों में पुस्तक नहीं पहुंचा होता। विधायक उमेश पटेल विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार जल्द से जल्द सभी स्कूलों में पुस्तक पहुंचाए और समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने पर विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करे। सरकार पुस्तक पहुंचाने में विफल रही है जिसमें शीघ्र सुधार करपुस्तक पहुंचाने की ब्यवस्था करे विधायक पटेल ने आगे कहा है कि किसी भी कीमत में प्रदेश के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।