



दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा ===ग्राम कठिया में आयोजित रामायण मानस गान प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि किसान नेता योगेश तिवारी हुए शामिल
बेमेतरा, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठिया में आयोजित रामायण मानस गान प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि गांवो में सुमधुर संगीतमय रामायण पाठ या मानस गान की सुंदर परंपरा है। सुख-दुख के हर अवसर पर घरों में रामायण पाठ तो होता ही है, विभिन्न स्थानों की मानस मंडलियों को आमंत्रित कर सामूहिक रूप से भी भगवान राम का गुणानवाद करते हैं, भावपूर्वक उनका भजन करते हैं, उनके चरित्र का बखान करते हैं । ऐसे आयोजनों से समाज में स्वच्छ, सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है, जिससे जन मानस में सद्गुणों का विकास होता है, आपस में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव, सहयोग, सौहार्द्र, एकता की भावना बढ़ती है। चंद्राकर ने कहा कि राम चरित मानस हमें आदर्श चरित्र निर्माण, आदर्श संव्यवहार, आदर्श जीवन की राह दिखाता है । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को अपने हृदय में बसाकर और उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम अपने जीवन को उत्थान की ओर, कल्याण की ओर ले जा सकते हैं। हम सत्य, धर्म और अच्छाई के मार्ग पर चलते रहें, यही मानस का सार है। इस दौरान तीरथ राम, केजु राम, लेख राम निषाद, जीवन गायकवाड़ अश्वनी मानिकपुरी गोविन्द साहु,जितेन्द्र सेन,अर्जन साहु,नंद कुमार साहु,राज़ साहु,चन्द्रिका चक्रघारी रामकुमार साहू, लालाराम यदु आदि उपस्थित थे ।