
हरियाली त्यौहार परंपरागत रूप से धौंराभांठा में सम्पन्न
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत धौंराभांठा में हरियाली आमावस्या को त्यौहार के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार गांव में अपने पूर्वजों के बनाये नियमों को जीवित रखने के लिए सदियों से चल आ रहा देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का आज भी विधिवत रूप से लोगों ने किया
जिसका जीता-जागता उदाहरण आज भी छत्तीसगढ़ के लगभग सभी गांव में देखने को मिल रहा है।
विभिन्न तिज-त्यौहार के कारण छत्तीसगढ़ का पहचान पूरे देश में है। इसी संदर्भ में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत धौंराभांठा मेंं सावन के पावन अवसर पर हरियाली अमावस्या के दिन गांव के देवलास (देवस्थल)में पूर्वजों द्वारा मनोनीत सभी देवी-देवताओं का विधिवत पूजा-पाठ किया गया। सबसे पहले गांव के बैगा पुरंदर राठिया के द्वारा “ठाकुर देव” पूजा की किया गया उसके बाद क्रमवार देवलास में स्थापित सभी देवी-देवताओं का पूजा-पाठ किया गया। नियमानुसार सार पूजन सम्पन्न होने के पस्चात गांव के बैगा घर में सभी ग्राम पंच एवं गौटिया गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित हो कर प्रसाद वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में गांव के गौंटिया यशपाल बेहरा, विवेक बेहरा, गगन बेहरा,छत्तर सिंह बैगा (भूतपूर्व बैगा), चंद्रशेखर राठिया, रायसिंह सारथी, शिवशंकर गुप्ता, टिकम राठिया, उजागर राणा, राजू गुप्ता, धनसिंह सारथी, बिरेंद्र राठिया बैगा,रविशंकर सिदार,महेश राठिया, नारायण राठिया,शोनू सिदार, अशोक सारथी एवं अन्य सभी प्रमुख ग्रामवासी ने उपस्थित हो कर शांति पूर्ण ढंग से हरियाली त्यौहार को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।