आप की आवाज
*प्रदेश में बढ़ती गौ तस्करी व गौ हत्या के विरोध में शिव सेना ने गौ तस्करों का किया पुतला दहन*
रायगढ। प्रदेश में गौ हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते अपराध के ख़िलाफ़ शिवसेना द्वारा रामनिवास टॉकीज़ चौक पर सांकेतिक पुतला दहन किया गया। शिवसैनिको ने गौ धन की रक्षा सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया है ।
**प्रदेश में बढ़ रहे गौ तस्करी व गौ हत्या के मामलों के विरोध में शिव सेना ने जिला अध्यक्ष अमित विश्वास के नेतृत्व में रामनिवास टॉकीज़ चौक पर गौ तस्करों का पुतला दहन कर विरोध जताया। वही शासन प्रशासन से गौ तस्करी में कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिवसेना के जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि जिले के गौठानों में पर्याप्त चारा पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है, गौठानो में गौ वंश का उचित रखरखाव हेतु शेड निर्माण किये जाने की मांग भी की। साथ ही छत्तीसगढ़ में पशुओं के बाज़ार आदि पर कड़ाई से रोक लगाये जाने की मांग करते हुए कहा कि शिवसेना बहुत जल्द ऐसे गौ तस्करों के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को गौ वंश की सुरक्षा के लिए सजगता और सक्रियता से काम करना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ शिव सैनिक उमेश श्रीवास, जिला सचिव विजय लकड़ा, नगर अध्यक्ष अशोक मेश्राम, प्रकाश ठाकुर, टूरन कौशिक, शैलेश मेश्राम, अमित बानी सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।