
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए केवाईसी जरूरी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारत सरकार के द्वारा जारी की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों को ई- केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए शासन-प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय पर ई- केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए है। इस योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। योजना के तहत सभी पात्र किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी किसानो को उनके बैंक खाते के माध्यम से न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल 6 हजार रूपये दी जा रही है। वही, योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों में किसानों की भीड़ जुट रही है, सभी पात्र किसान योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्रों में पहुंच रहे है।
इस संबंध में कृषि विस्तार अधिकारी सोमेश्वर लहरे ने बताया कि योजना अन्तर्गत पंजीकृत समस्त हितग्राही स्वयं या ग्राहक सेवा के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते है। इसके लिए आधारकार्ड से सही मोबाईल नम्बर का लिंक होना अनिवार्य है। उन्होने आगे बताया कि हितग्राही के आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक नहीं है तो ग्राहक सेवा के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक कराने की सुविधा दी जा रही है। आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड देना होगा। आधारकार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक होने के पश्चात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ई-केवाईसी नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकेगा।