बैकुंठपुर क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित आम नागरिक एवं महिलाओं ने मन की बात सुनी
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का 100वां संस्कृण नगर निगम क्षेत्र के बैकुंठपुर मतदान केंद्र 41एवं 43 के सामुदायिक (सिलाई सेंटर ) में भव्य आयोजन कर सैकड़ो श्रोताओं के द्वारा मन की बात का श्रवन किया गया प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यकर्म 3 अक्टूबर 2014 से प्रारम्भ किया गया है जिसको देश की 30करोड़ जनता ने सीधे संचार माध्यमो से सुनकर इसका लाभ लिया है मन की बात में प्रधानमंत्री जी देश भर के सभी क्षेत्रों के कला एवं संस्कृति त्यौहार एवं सामाजिक रीती रिवाज़ पर्यावरण तथा अखंडता एवं एकता का उल्लेख करते है एवं देश के किसान, मेहनतकश मजदूर, युवा छात्रों का, तथा महिला स्व सहयता समूह के महिलाओं के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का उल्लेख एवं प्रशंसा करते है इसी परिपेक्ष में प्रधानमंत्री जी ने अपने 100 वें संस्करण में छत्तीसगढ़ के स्व सहायता महिलाओं के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की जिससे महिलाओं और युवकों को प्रेरणा प्राप्त होती है
आज के इस कार्यकर्म में नगर निगम के पूर्व सभापति, पार्षद सुभाष पांडे ,श्रीकांत सोमावर, मुकेश जैन, आलोक सिंग, शीला तिवारी, मंजुल दीक्षित, नितेश सोनी, संजय अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, ललिता पाढि, ललिता सॉव, लिसा पटेल, मीनाक्षी सोनी, विमला साहू, एवं पूर्व पार्षद ज्ञानु मोदी, लल्ला देवांगन, बालू कहार, श्रवण निषाद एवं अनेक गण मान्य नागरिक एवं महिलाँए उपस्थित रही