
किसानों को प्राथमिकता से वर्मी खाद का किया जा रहा है वितरण, सहकारी समिति के माध्यम से अब तक 1522.89 क्विंटल खाद का किया गया वितरण
जशपुरनगर 24 जुलाई 2021/ जिले मे किसानों को लगातार सहकारी समिति के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब जिले में कुल 1522.89 खाद का वितरण किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 24 समितियों में कुल 1892.25 क्विंटल खाद का भण्डारण किया गया है। जिसमें 1881.75 क्विंटल वर्मी खाद व 10.50 क्विंटल सुपर वर्मी खाद भण्डारित है। उन्होंने बताया कि जिले के 648 कृषकों को 1522.89 क्विंटल खाद वितरित की गई है। जिसके तहत् 49 कृषकों को नगद 569.30 क्विंटल एवं 599 कृषकों को 953.59 क्विंटल खाद परमिट पर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया समिति के 160 कृषकों को 544 क्विंटल खाद का वितरण किया गया है। इसी प्रकार दुलदुला समिति के 10 किसानो ंको 112 क्विंटल, कुनकुरी समिति के 16 कृषकों को 34.79 क्विंटल, तपकरा समिति के 76 कृषकों को 31.50 क्विंटल, कोनपरा समिति के 17 कृषकों को 36.30 क्विंटल, बगीचा समिति के 6 कृषकों को 58.20 क्विंटल, सन्ना समिति के 1 कृषकों को 56.10 क्विंटल, कुर्राेग समिति के 41 कृषकों को 129.60 क्विंटल, पत्थलगांव समिति के 215 कृषकों को 156.90 क्विंटल, किलकिला समिति के 31 कृषकों को 63.30 क्विंट, लुड़ेग समिति के 18 कृषकों को 23.70 क्विंटल, घरजियाबथान समिति के 20 कृषकों को 44.40 क्विंटल, कोतबा समिति के 26 कृषकों को 38.70 क्विंटल, कांसाबेल समिति के 10 कृषकों को 25.80 क्विंटल, चोगरीबहार समिति के 1 कृषकों को 3 क्विंटल खाद का वितरण किया गया है।