रायगढ़: दस सालों से अधूरा है केलो डैम, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, 975 करोड़ तक पहुंची 525 करोड़ की परियोजना

रायगढ़: जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना केलो डैम दस सालों के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

दरअसल रायगढ़, जांजगीर जिले के 335 गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए केलो बांध परियोजना की स्थापना की गई थी। बांध से 16 किमी की मुख्य नहर के साथ शाखा नहरों का निर्माण होना था। लेकिन नहरों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। लेटलतीफी की वजह से 525 करोड़ की इस परियोजना की लागत 975 करोड़ तक जा पहुंची है।

बता दें कि इस बांध की 24 हजार क्षमता है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही है। योजना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नहरों के निर्माण के दौरान जमीनों का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण न होने की वजह से परियोजना में देरी हो रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि राज्य शासन की उदासीनता की वजह से योजना की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। नतीजन नहरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button