
प्रयास युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 01 फरवरी को लवन में
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रयास युवा क्लब दौड़ प्रतियोगिता के तत्वाधान में लवन में पहली बार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 01 फरवरी 2021 को रखा गया है। उक्त दौड़ प्रतियोगिता मरदा रोड लवन से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश फीस 250 रू. है। प्रयास युवा क्लब के द्वारा प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए पुरूस्कार भी रखा गया है। जिसमें प्रथम इनाम 10 हजार रू. खेल को बढ़ावा देने वाले विशेष सहयोगी। दूसरा इनाम 5 हजार रू. प्रशांत विल्सन पन्ना कनिष्ठ अभियंता लवन द्वारा, तीसरा नाम 3 हजार रू. बसंत कोसले, अमृत लाल कुर्रे, दिलचंद जांगड़े, चैथा इनाम 1 हजार रू. दीपमाला अनंत वार्ड नं. 3 पार्षद, पांचवा इनाम 1 हजार रू. सुशील बंजारे छात्र नेता द्वारा दिया जायेगा। इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रयास युवा क्लब द्वारा 1 से लेकर 10वा इनाम रखा गया है। दौड़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित गोयल, येषुदास निराला, योबेश प्रेमी द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है।