प्राइवेट पार्ट और पेट में ड्रग्स छिपा पहुंची जयपुर एयरपोर्ट, यूं पकड़ी गई महिला; डॉक्टर बोले- जान जा सकती थी

देश में ड्रग्स तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती है। तस्कर, जांचकर्मियों को चकमा देने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं। लेकिन कई बार उनकी यह तरकीब काम नहीं आती और वो मौके पर ही पकड़े जाते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर जब एक महिला की जांच की गई तो पता चला कि वो ड्रगस के कई कैप्सूल लेकर यहां आई थी। बड़ी हैरानी की बात है कि इस महिला ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में भी ड्रग्स छिपाया था।

19 फरवरी को यह महिला सूडान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। महिला के बारे में एयरपोर्ट पर चौकन्ने अधिकारियों को पहले से खबर मिली थी कि वो अपने साथ ड्रग्स की बड़ी खेप ला रही है। हवाईअड्डे पर डायरेक्ट्रेट रेवेन्यू सर्विसेज यानी डीआरआई की टीम ने महिला को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। लेकिन महिला ने ड्रग्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया।

इसके बाद डीआरआई के अधिकारियों को आशंका हुई और उन्होंने महिला का मेडिकल टेस्ट करवाने की अनुमति हासिल की। मेडिकल टेस्ट के जो नतीजे आए उसे देखकर डीआरआई के अधिकारी चकित रह गए। खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छिपाया है। इतना ही नहीं महिला के पेट में भी ड्रग्स छिपाए गए थे। खुलासा हुआ कि यह महिला दुबई से यह ड्रग्स लाई थी।

इस खुलासे के बाद इसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच एक्स-रे करवाया गया। इसमें कुछ थैलियां दिखीं। महिला को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 11 दिन के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट और पेट से करीब 88 कैप्सूल निकाले गए।

महिला के पेट से 30 कैप्सूल मिले हैं। बताया जा रहा है कि ड्रग्स को लिक्विड में बदल कर कैप्सूल बनाया गया था। चिकित्सकों का कहना है कि महिला के पेट में रखी कैप्सूल में से एक भी कैप्सूल अगर फट जाता तो महिला की मौत हो सकती थी। बहरहाल अब इस मामले में जांच टीम आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button