
प्राथमिक व मिडिल स्कूल में फहराया तिरंगा, स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर सहित अंचलों में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सभी शासकीय व अर्धशासकीय संस्थाओं में संस्था प्रमुख द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। गत वर्ष की तरह इस साल भी कोविड-19 के नियमों के चलते स्कूलों में बच्चों के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए। इसी क्रम में ग्राम कोरदा में पंचायत भवन, प्राथमिक व मिडिल स्कूल में ध्वजा रोहण किया गया। इस मौके पर कोरदा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने आजादी के संघर्ष और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया गया और कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद शिक्षकों, पंचो व ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक छायादार वृक्ष जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण सुधरे और आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहे। इस दौरान सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, पूर्व सरपंच महेश ध्रुव, सचिव सीमा वर्मा, उप सरपंच नंदबाई वर्मा, पंचगणों में फागुलाल रात्रे, नरेन्द्र वर्मा, अश्वनी वर्मा, चन्द्रमणी वर्मा, रज्जू रामवर्मा, दुलारी वर्मा, खेमिन बाई वर्मा, लक्ष्मीन डहरिया, खोलबाहरिन वर्मा, सरस्वती ध्रुव ग्रामीणों में सेवानिवृत्त शिक्षक जीवन लाल वर्मा, बीपत वर्मा, पवन वर्मा, मुन्ना वर्मा, बैजनाथ वर्मा, रामता प्रसाद वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, शिक्षकों में ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार कठोत्रे, श्रीमति मोना कठोत्रे, चिन्तामणी साहू, संतोष कश्यप, मनोज साहू, हेमन्त साहू प्रमख रूप से उपस्थित रहे।