प्राथमिक स्कूल बड़गाँव में मनाया गया “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-16.7.22
प्राथमिक स्कूल बड़गाँव में मनाया गया “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम ।
पखांजूर,
शुक्रवार को प्राथमिक स्कूल बड़गाँव में “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्मार्ट माता का चयन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम से अपने बच्चों को कैसे शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित करें इसकी जानकारी दी गई।बच्चों के शारीरिक,क्रियात्मक विकास,सामाजिक भावात्मक विकास,बौद्धिक विकास,भाषाई कौशल,गणित पूर्व तैयारी आदि दक्षताओं का आंकलन किया गया।
बताया गया कि अंगना म शिक्षा योजना के माध्यम से माताएं अपने नौनिहालों को स्कूल की पूर्व तैयारी में शिक्षा से जोड़ने के लिए कोशिश करें।कार्यक्रम में बताया गया कि माताएं अपने बच्चों को घर के फल सब्जी आदि संसाधन से जोड़ना-घटाना सीखा सकती हैं। विद्यार्थी और मां भी तकनीकी का उपयोग करके बड़े आसान तरीके से शिक्षा से जुड़ सकते हैं,आज सब के पास शिक्षा के बहुत से साधन हैं, इंटरनेट जिसमें यूट्यूब,गूगल के माध्यम से हम नई तकनीकों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बताया गया की घर में महिलाएं अपने बच्चो को कहानी,किस्से ,गीत ,नृत्य,रसोई में प्रयोग आने वाले वस्तुओ के माध्यम से बच्चो को गणित ,वर्गीकरण , वस्तुओं के नाम ,रंगो के नाम सरलता से सिखाया जा सकता है।इस दौरान सुमित्रा नाग,विद्या मंडावी,संतोषी सलाम, संगीता, सुमन जायसवाल समेत स्मार्ट माता विद्या नेताम, देवकी पिस्दा,पूजा पाल,आरती झुलेकर,मानव अधिकार कार्य कर्ता नरेंद्र नेताम ,संजय सलाम समेत संस्था परिवार के शिक्षक मौजूद रहे।