
प्री.इंजीनियरिंग एवं प्री.मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 07 सितम्बर 2021/ प्री.इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों से 15 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनका कक्षा 12 वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया हो तथा जिनके अभिभावक, पालक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार तक हो वे पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 64 तथा अनुसूचित जाति के 36 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, प्रवेश शुल्क प्रदान किया जाएगा कोचिंग की अवधि 01 वर्ष की होगी। आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है तथा निर्धारित प्रारूप के साथ आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जशपुर में जमा व उक्त संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।