पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–9.9.22
प्रेमनगर के टीम ने बाजी मारी,पीव्ही 20 के टीम रहा उपविजेता—
पखांजुर–
ग्राम पंचायत ऐसेवेड़ा के पीवी 42 विद्यानगर में पिछले 15 दिनों से चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता समापन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सरपंच अमित मंडावी तथा विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य गौरी निषाद तथा गांव मुखिया गोविंद सरकार रहे । परलकोट में फुटवाल एक लोकप्रिय खेल है . हर वर्ष गांव पीवी 42 तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों का इस प्रतियोगिता का इंतजार रहता है । गांव के युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष खेल कमेटी में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुभकार विस्वास , सचिव त स्यामल मुखर्जी तथा जयदेव मंडल तथा म अन्य युवाओं के सहभागिता से खेल प्रतियोगिता का समापण हुआ । फाइनल मैच से पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें गांव के बच्चों ने देशभक्ति गीतों में नृत्य पेश किया तो गांव के महिलाओं भी पीछे नहीं रहे महिलाओं ने डांडिया डांस की प्रस्तुति दिया । प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक श्रीकांत मंडल तथा जयदेव मंडल और जगदीप मंडल रहे । जिसके उपरांत मुख्यातिथि अमित मंडावी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा है कि फुटवाल देश का प्राचीनतम खेल होने के साथ – साथ शारीरिक दक्षता का खेल है । ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलता है । इस गांव के युवाओं द्वारा वर्षों से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । इसके लिए गांव के युवाओं की धन्यवाद देता हूं , गांव में हर वर्ष खेल आयोजन कर ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को निखारने का जो प्रयास किया जा रहा है वह काविले तारीफ है । फाइनल खेल पीवी 34 और पीवी 20 के बीच खेला गया है।दोनों टीमो ने उन्दा खेल का प्रदर्शन किया , निर्धारित समय मे तक दोनों टीम बरवरी पर रह , निर्णायक द्वारा दिए गए पांच पांच मिनट का अतिरिक्त समय में भी दोनो टीमो ने गोल नहीं कर पाए , जिसके उपरांत पेनेल्टी गोल में पीवी 34 ने तीन गोलों से जीत हासिल कर ट्राफी आपने नाम किया । प्रतियोगिता में विजेता टीम पीवी 34 को 10001 रुपये तथा शील्ड दिया गया तथ उपविजेता टीम पीवी 20 को 7001 रुपये सहित शील्ड दिया गया।महिला कांग्रेस सुशील मंडल ने गौरी निषाद को उपहार स्वरूप एक फुटबाल दिया।स्वाताना पुरुस्कार नीलू रजक और गोविंद सरकार को दिया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में कृष्णापद वैरागी , निर्मल मंडल , सुशीला मंडल , परितोष उइके , गणेश निषाद , नीलू रजक , गोलकविस्वास , प्रसेनजित सरकार , सुमित घोष , सूरज वैरागी , अनुपम अधिकारी , विश्वजीत राय , पिंटू पोहर , मोहन मंडल , संजय बिस्वास , विक्रम दास , संजीत विस्वास सहित खेलप्रेमी मौजूद थे ।