
पटना. बिहार राजधानी पटना में प्रेमिका घर पहुंचा युवक को लड़की के परिजनों ने संबंध बनाते हुए देंख लिया. जिसके बाद परिजनों ने लड़की की पिटाई कर दिया. इसी बीच मौका देंखकर प्रेमी वहां से फरार हो गया. परिजनों के सामने प्रेम संबंध बनाते हुए पकड़े जाने मर्माहत प्रेमिका ने जहर खा लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस आगे की जांच में लग गई.
पुलिस के अनुसार यह मामला पटना के लालबिगहा गांव का है. जहां पर प्रेमिका के परिजनों के घर से जाने के बाद उसका प्रेमी घर पर पहुंच गया. प्रेमी के घर पहुंचने के बाद दोनों एक कमरे में संबंध बनाने लगे. उसी दौरान प्रेमिका के परिजन घर आ पहुंचे. जिन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देंख लिया. उसके बाद परिजनों ने युवती की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान प्रेमी वहां से भाग गया. वहीं घटना के कुछ घंटे बाद 17 वर्षीय प्रेमिका ने शर्मिंदगी में जहर खा लिया. जिससे उसकी जान चली गई.
पुलिस ने आगे बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि लड़की के प्रेमी की कुछ सालों पहले ही शादी हो चुकी है. प्रेमी की शादी हो जाने के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिल रहे थे. इतना ही नहीं दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध में है. वहीं पुलिस प्रेमिका की मौत की जांच आत्महत्या के साथ ही अन्य पहलुओं के साथ भी तहकीकात कर रही है.