प्रेमी ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, उसी कोच में बैठी थी प्रेमिका….फिर ये निकला पूरा मामला

राजस्थान : के सवाई माधोपुर जिले (Sawai Madhopur) के वजीरपुर थाना क्षेत्र के खंडिप रेलवे स्टेशन के पास संदिग्धावस्था में एक 24 वर्षीय युवक के ट्रेन से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान करौली (karauli) जिले के गड़खेड़ा निवासी हरीश बैरवा (Harish Bairwa) के रूप में की गई है जिसकी मौत गुरुग्राम (Gurugram) से सवाईमाधोपुर की ओर आ रही एक ट्रेन से गिरने के बाद हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद वजीरपुर थाना पुलिस ने शव को वजीरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने इस मामले पर बताया कि मृतक हरीश बैरवा का एक युवती से प्रेम प्रसंग (love Affair) चल रहा था.

वहीं युवती 16 नवंबर से घर से लापता थी जिसके बाद उसके परिजनों ने गंगापुर सिटी थाने में युवती की गुमशुदगी की शिकायत दी थी. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि गुमशुदा युवती प्रियंका मीणा मिर्जापुर की रहने वाली है और अपने प्रेमी हरीश बैरवा के साथ कुडगांव में है और दोनों ने शादी कर ली. युवती के गुरुग्राम में होने की सूचना मिलने के बाद एक हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल उसे लाने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे.

चलती ट्रेन से प्रेमी ने लगाई छलांग !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगापुर सिटी सदर थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि युवती पुलिस के साथ घर वापस आने के लिए तैयार हो गई थी. ऐसे में सोमवार शाम पुलिसकर्मी युवती को गुरुग्राम से गंगापुर सिटी लाने के लिए ट्रेन में बैठे थे. वहीं पुलिस के मुताबिक हरीश बैरवा भी उसी ट्रेन में सवार था.

इस दौरान युवती के प्रेमी हरीश बैरवा की खंडिप रेलवे स्टेशन आते ही गिरने से मौत हो गई. अब मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हरीश की शादी की वजह से लड़की के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

परिजनों ने थाने पर किया जमकर हंगामा

पुलिस ने अस्पताल में युवक का शव रखवाया जहां उसके परिजनों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजन पुलिसकर्मियों सहित युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ 30 लाख का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.

हालांकि बाद में आला अधिकारियों की समझाइश के बाद पुलिस ने युवती के मामा सहित अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उचित मुवावजा दिलवाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर अब परिजनों को सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button