प्रेमी ने प्रेमिका को दौड़ा दौड़ाकर चाकू से गोदा, राहगीरों ने बताया- लड़के की आंखों में खून…

बवाना इलाके में भागकर शादी करने से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। लेकिन राहगीर की सूचना पर पुलिस ने हमलावर का पीछा किया और उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब पौने 12 बजे बवाना निवासी मोहन ने पुलिस को सूचना दी कि के ब्लॉक सेक्टर दो बवाना के एक खाली प्लॉट में एक युवक ने युवती को चाकू से गोद दिया है। सूचना मिलते ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवती के शरीर पर चाकू से बेरहमी से वार किए गए थे। युवती लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पुलिस घायल युवती को तुरंत पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं पुलिस की दूसरी टीम को मोहन के बताने पर आरोपी युवक का पीछा करने लगी। इसी बीच अपनी बहन की गुमशुदगी की शिकायत करने शिवम नाम का युवक थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन दोपहर तीन बजे से गायब है। उसकी पहचान मृत युवती दीपा (18) के तौर पर हुई। वह अपने परिवार के साथ इंद्रराज कॉलोनी में रहती थी।

उधर आरोपी का पीछा कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को बवाना के बड़ा गोल चक्कर के पास से दबोच लिया। आरोपी की पहचान बवाना निवासी रामबीर (25) के रूप में हुई। उसने बताया कि उसका दीपा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। वह दीपा को भागकर शादी करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इससे इनकार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि रामबीर माल ढोने वाला टेंपो चलाता है। वह मूलत: गांव हसनपुर, फर्रुखाबाद यूपी का रहने वाला है। उस पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है।

जान बचाने की गुहार लगाते हुए भागती रही युवती
डर और खौफ के बीच युवती चीख चीख कर अपनी जान बचाने की गुहार लगाती हुई इधर उधर भागती रही थी। मुर्गे की रेहड़ी लगाने लगाने वाले मोहन ने बताया कि हमलावर के आंखों में खून सवार था और वह चाकू लेकर उसका पीछा कर रहा था। मोहन के मुताबिक आरोपी ने पहले युवती को अपने टेंपो से कुचलने की कोशिश की। टेंपो से धक्का लगने के बाद युवती वहां से जान बचाने के लिए भागी। युवती को भागते देख आरोपी टेंपो से उतर कर चाकू निकाल लिया और युवती के पीछे भागने लगा। युवती जान बचाने की गुहार लगाते हुए ई-ब्लॉक के खाली मैदान में घुस गई। रामबीर भी वहां पहुंच गया और युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मोहन अन्य लोगों को आवाज लगाते हुए खाली मैदान में पहुंचा। लोगों को देखकर आरोपी वहां से भाग गया। इस दौरान मोहन ने पुलिस की दो टीमों को कार से गश्त करते देखा और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। एक टीम ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। जबकि दूसरी टीम हमलावर का पीछा कर कुछ दूरी पर दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button