
पड़ोसी राज्य झारखण्ड से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की नियत से घुमने वाले शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘‘ तस्कर से 10 कार्टून अंग्रेजी शराब 83,370 मि.ली.कीमती 69,760/-रूपये, 01 इंडिका विस्टा कार, 01 मोबाइल तथा नगदी रकम किया जप्त’’
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07-07-2021 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 01 सिल्वर रंग की टाटा इंडिका विस्टा कार क्रमांक JH02W9438 में पड़ोसी राज्य झारखण्ड की ओर से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर परिवहन किया जा रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में पत्थलगांव थाना के सहायक उप निरीक्षक के0के0 साहू द्वारा हमराह स्टाॅफ के उक्त कार की पतासाजी हेतु इंदिरा चौक की तरफ जा रहे थे तभी सिल्वर रंग की कार जशपुर रोड की तरफ से काफी तेजी से आई जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर वाहन चालक सहित पकड़ा गया। वाहन चालक शंभूनाथ चौधरी पिता रामबरन चैधरी उम्र 36वर्ष निवासी-टिकूल पालकोट जिला-गुमला(झारखण्ड) से पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर कार के पिछले सीट के नीचे डिक्की में कुल 10 कार्टून अंग्रेजी शराब 83,370 मि.ली.कीमती 69,760/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से अवैध शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त टाटा इंडिका विस्टा कार, 01 मोबाइल फोन तथा 1300/-रूपये नगद जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से दीगर राज्य से अंग्रेजी शराब परिवहन करने का अपराध पाये जाने पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 141/21 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी वाहन चालक शंभूनाथ चौधरी पिता रामबरन चौधरी उम्र 36वर्ष निवासी-टिकूल पालकोट जिला-गुमला(झारखण्ड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 07-07-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करने, अवैध अंग्रेजी शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार,मोबाइल आदि जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक के0के0 साहू थाना-पत्थलगांव, आरक्षक तुलसी रात्रे, आरक्षक रमन पाटले, आरक्षक जोहन एक्का की सराहनीय भूमिका रही है।