
पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम में बेहतरीन शैक्षणिक योगदान देने पर संगीता काले हुई सम्मानित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अहिल्दा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ श्रीमती संगीता काले जो कि कोरोना संकट काल मे शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम पढ़ई तुंहर द्वार में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के उपलब्धि पर स्कूल शिक्षा विभाग ने श्रीमती संगीता काले का नाम सम्मान के लिए नामांकित किया गया। साथ ही श्रीमती काले के बेहतरीन कार्य को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में अशोक कुमार वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के हाथों शॉल, श्रीफल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए हैं। श्रीमती संगीता काले को सम्मानित किए जाने पर उनके स्टाफ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिये हैं।