
बिप्लब कूण्डु
पखांजूर-फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार, हत्या के अपराध में आजीवन सजा काट रहे आरोपी जेल से पैरोल पर अपने घर आने और 03 वर्ष से फरार रहने वाले आरोपी को पखांजूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 45/2018 धारा 302, 201, 34 भादवि में मृतिका पदमावती राय मामी पति अधिर राय ने आरोपी सहदेव सरदार पिता निमई सरदार उम्र 24 वर्ष निवासी पीव्ही 04 विवेकानंद नगर थाना पखांजूर को गोद ली थी और कापसी में रहते थे। सहदवे सरदार पैसे की लालच में आकर अपनी मामी पदमावती से विवाद कर होली के एक दिन पहले हत्या किया था थाना पखांजूर में उक्त फरार दण्डिल आरोपी सहदेव सरकार के विरुद्ध अपराध क्र. 131/2021- धारा- 229ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर ने फरार आरोपी को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया














