
छत्तीसगढ़ – बड़ी नक्सली साजिश हुई नाकाम, जवानों ने ढूंढ निकाला नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो का आईईडी बम
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित उत्तर बस्तर यानि कांकेर जिले में एक बार फिर जवानों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो की आइईडी बरामद की है।
माना जा रहा है कि नक्सलियो ने गश्त पर निकलने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाने की गरज से आइईडी प्लांट कर रखी थी।
नक्सली साजिश की सूचना मिलने के बाद डीआरजी के जवान ताडोकी क्षेत्र से सर्चिंग पर रवाना हुए थे। इस दौरान मानकोट के जंगलों में नक्सलियों द्वारा प्लांट आइईडी को जवानों ने ढूंढ निकाला और मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है। बता दें कि हाल ही में जिले में लगातार नक्सली आत्म समर्पण कर रहे हैं, जिससे नक्सल संगठन में बौखलाहट देखी जा रही है और नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने साजिश रच रह है। लेकिन जवानो ने अपनी सतकर्ता से नक्सली मनसूबे पर पानी फेर दिया है