छत्तीसगढ़
फेरीवाले का सोल्ड बाईक, साल मोबाईल और नगदी लुटकर तीन अज्ञात लुटेरे फरार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लाहोद व डोटोपार के मध्य सुनसान इलाके में तीन अज्ञात चोरों द्वारा फेरी घूमने वाले से सामान लेने के बहाने बाईक रोककर, उसे डरा धमकाकर मारपीट कर सोल्ड बाइक साल चद्दर मोबाईल व नगदी रकम को लूटकर पल्सर बाईक से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति लूट की वारदात की सूचना लवन चौकी पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमसिंह राजपूत पिता चमनसिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष म.प्र. का रहने वाला है जो कुछ दिनों पहले वह मध्यप्रदेश अपने गृह ग्राम से बलौदाबाजार जिले के पलारी में ठहरा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति आसपास गांवों में साल चद्दर रखकर फेरी लगाकर बेचने का काम करता है। 24 दिसंबर दिन गुरूवार को सुबह करीब 10 बजे पीड़ित व्यक्ति लाहोद में ग्राहकों को साल चद्दर दिखाकर आगे जा रहा था कि लाहोद से कुछ ही दूरी पर पहूंच पाया था कि घात लगाकर रोड किनारे खड़े तीन अज्ञात चोरों ने साल, चद्दर लेने का बहाना बनाकर पीड़ित व्यक्ति का बाईक रूकवाकर उसके साथ मारपीट कर सोल्ड बाईक, साल चद्दर, मोबाईल सहित 900 रूपये नगदी रकम को लूटकर फरार हो गए। उक्त लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन अज्ञात चोर अपनी काले रंग का पल्सर बाईक से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने लवन पुलिस चौकी पहुंचकर उक्त अज्ञात लुटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कराकर लुट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को पकड़कर लुटे हुए समान को दिलाने की मांग किए हैं।
इस संबंध में विवेचना अधिकारी एएसआई श्रवण कुमार नेताम ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का आवेदन प्राप्त हुआ है, शिकायत पर अज्ञात चोरों का पतासाजी किया जा रहा है।