
फेसबुक के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हैकर्स के निशाने पर…पढ़िए पूरी खबर
न्यूयॉर्क: हैकर्स (Hackers) की एक वेबसाइट पर 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक (Facebook) यूजर्स के डेटा की जानकारी मौजूद है. यह सूचना कई साल पुरानी लगती है, लेकिन यह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर इकट्ठा की जाने वाली जानकारी (Data) की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है.
खतरे में 106 देशों के यूजर्स का डेटा
डेटा (Facebook User’s Data) उपलब्ध होने की जानकारी ‘बिजनेस इनसाइडर’ वेबसाइट ने दी. इस वेबसाइट के अनुसार, 106 देशों के लोगों के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, नाम, लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) और ईमेल ऑनलाइन उपलब्ध हैं.