
बिलासपुर //पेंड्रा –::डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में ग्रीन डे का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की सांस्कृतिक प्रभारी इंदिरा तिवारी व विभा शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और पौधों के महत्व पर आधारित रोल प्ले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने फल, सब्जियों, और पौधों की वेशभूषा धारण कर मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने पर्यावरण से संबंधित प्रेरणादायक चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
सभी विद्यार्थी हरे रंग के परिधान में सज-धजकर कार्यक्रम में शामिल हुए और भाषण, गीत, कविता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका कोमल ओझा ने बच्चों को हरे रंग की महत्ता और सावन की हरियाली के प्रतीकात्मक महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं, तो पेड़-पौधों से लगाव रखना अनिवार्य है। पेड़-पौधे हैं तो जीवन है। यदि पर्यावरण असंतुलित हो गया, तो जीवन का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाएगा।”
उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें।
ग्रीन डे के इस आयोजन ने नन्हें बच्चों के माध्यम से एक गहरी सीख दी कि *स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण ही खुशहाल भविष्य की नींव है।
